scorecardresearch
 
Advertisement

CBSE 12th की तरह ही रद्द होंगे UP Board Exams? देखें क्या बोले डिप्टी CM दिनेश शर्मा

CBSE 12th की तरह ही रद्द होंगे UP Board Exams? देखें क्या बोले डिप्टी CM दिनेश शर्मा

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में अहम फैसला हुआ है. 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है. इस बैठक में सीबीएसई के चेयरमैन के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद रहे. इससे पहले शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला लेने वाले थे मगर अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्‍हें AIIMS में भर्ती कराया गया है. अब CBSE 12th की परीक्षाएं रद्द होने के बाद UP Board के Exams को लेकर योगी सरकार क्या सोच रही है, इसपर यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने आजतक से खास बातचीत की है. देखें ये वीडियो.

The CBSE Class 12 board exams 2021 have been cancelled after the meeting today chaired by PM Narendra Modi. A review meeting was held on Tuesday from 5:30 pm to discuss the fate of the CBSE and other state board exams amidst the Covid-19 situation. Now that the CBSE 12th exams have been cancelled, Aajtak had an exclusive conversation with Deputy CM of UP, Dinesh Sharma about the UP Board Exams. Watch the video to know what Dinesh Sharma said.

Advertisement
Advertisement