कानपुर में परेड चौक पर बेगमगंज यतीमखाने इलाके में एक समुदाय विशेष के लोगों की पुलिस से झड़प हो गई. दरअसल आज जुमे की नमाज के बाद बाजार को बंद कराने को लेकर बवाल शुरू हुआ. जब पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू हो गई. इस हंगामे में दो लोग घायल हुए हैं. यहां सैकड़ों लोगों ने पथराव किया है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है. कई राउंड हवाई फायरिंग की गई और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. बताया जाता है कि परेड चौक इलाके में हालात काफी तनावपूर्ण थे, लेकिन फिलहाल नियंत्रण में है. देखें ये तस्वीरें.
People of a particular community clashed with the police in Begumganj Yatimkhana area at Parade Chowk in Kanpur. After the Friday prayers, a ruckus started regarding the closure of the market. When the police tried to stop it, stone-pelting started on the police. Watch these pictures.