scorecardresearch
 
Advertisement

CM Yogi Adityanath का अपराधियों के खिलाफ एक्शन तेज, हर थाने को द‍िए ये निर्देश

CM Yogi Adityanath का अपराधियों के खिलाफ एक्शन तेज, हर थाने को द‍िए ये निर्देश

दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के एक हफ्ते बाद योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे. रामलला के दर्शन किए, मंदिर के कामकाज का जायजा लिया. अयोध्या के दौरे से ठीक पहले योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था पर 100 दिन का प्लान बताया. अपराधियों पर शिकंजा कसने को सरकार का सबसे बड़ा अभियान बताया. सीएम योगी के निर्देश के मुताबिक आने वाले दिनों में माफियाओं-अपराधियों पर कार्रवाई तेज की जाएगी. हर थाने में शीर्ष 10 अपराधियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. जिला स्तर पर अपराधियों की सूची बनेगी और उन पर कार्रवाई होगी. गृह विभाग को सीएम की ओर से 100 दिनों के निर्देश से ही साफ है कि अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी रहेगा.

CM Yogi Adityanath issued a 100-day plan on law and order. According to the instructions of CM Yogi, action will be intensified against the mafia criminals in the coming days. A list of criminals will be prepared at the district level and action will be taken against them. Watch this report.

Advertisement
Advertisement