सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है. योगी ने उत्तर प्रदेश में मकर संक्राति तक वैक्सिनेशन शुरू होने की उम्मीद जताई है. गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ ने 14 जनवरी से वैक्सिनेशन का काम शुरू होने की बात कही है. यूपी में आज वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुआ है. वहीं 5 जनवरी तक राज्य के सभी जिलों में वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया जाएगा. जिसके बाद सबको इंतजार रहेगा कोरोना के वैक्सिनेशन का. देखें वीडियो.
While laying the foundation stone of Advocate’s Building, in Gorakhpur, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on Saturday said COVID-19 vaccine will be available in the state near Makar Sakranti. Dry-run for COVID-19 vaccination is underway in the country. A total of 96,000 vaccinators have been trained across the country. More than 57,000 participants have been trained at the district level.