आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल का 4 साल पूरा हुआ और इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्होंने अपने 4 सालों की उपलब्धियों को गिनाया. सीएम ने कहा कि प्रदेश में अब कोई दंगा नहीं होता है, जो सरकार की उपलब्धि है. योगी ने ये भी बताया कि आज ईज़ ऑफ डूइंग की लिस्ट में भी यूपी नंबर दो है जो एक बड़ी छलांग है. देखें यूपी सीएम की पूरी स्पीच.
Today, 4 years of the tenure of Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has been completed and in a press conference, he conferred his 4 years of achievements. CM said that there is no riot in the state now, which is a big achievement of the government. Watch the full speech of UP CM Yogi.