Uttar Pradesh Politics: उत्तरप्रदेश की राजनीति में इन दिनो विधानसभा की चर्चा खूब चर्चित है. बजट सत्र चल रहा है इसमें विपक्ष और सरकार दोनो जोरदार तरीके से अपनी बात रख रहे हैं. कड़क छवि के सीएम योगी आदित्यनाथ सदन में शेर ओ शायरी कर रहे हैं. जवाब में नेता प्रतिपक्ष यानि अखिलेश यादव भी अपने व्यंग बाण चला रहे हैं. पिछले कुछ सालों को ध्यान में दे तो यूपी विधानसभा में ये मिजाज कुछ बदला बदला सा लगता है. देखें वीडियो.
Uttar Pradesh Politics: CM Yogi Adityanath slams Akhilesh Yadav for using 'Indecent Words' in Uttar Pradesh assembly. Meanwhile Akhilesh Yadav also reverted back sarcastically. Watch this video to know more.