टी-20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान मैच में पाक ने जीत हासिल की. इसके समर्थन में भारत में भी कई जगह जश्न मनाया गया, आतिशबाजी हुई, नारेबाजी हुई और बयानबाजी भी हुई. इस मुद्दे पर सीएम योगी ने अयोध्या में पंचायत आजतक में कहा कि दुश्मन देश का यशगान भी देशद्रोह है. जो लोग दुश्मन देश की जीत और अपने देश की हार पर जश्न मनाते हैं वो देशद्रोही हैं. सीएम ने कहा कि अगर हिंदुस्तान में रहेंगे तो उन्हें देश के प्रति नतमस्तक भी होना पड़ेगा और इसका सम्मान भी करना पड़ेगा. अगर दुश्मन देश के प्रति समर्थन व्यक्त करेंगे उसी कठोरता के साथ दंड भोगेंगे जिसके वो हक़दार हैं. देखें और क्या बोले सीएम योगी.
Pakistan won the India Pakistan match in the T20 World Cup. In support of this, there were celebrations and fireworks in many places in India. On this issue, CM Yogi said the glory of the enemy country is also treason. Those who celebrate the victory of the enemy country and the defeat of their country are anti-nationals. Watch the video.