scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi दौरे पर CM Yogi की JP Nadda से सबसे आखिर में मुलाकात, क्या है वजह?

Delhi दौरे पर CM Yogi की JP Nadda से सबसे आखिर में मुलाकात, क्या है वजह?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. साथ ही उनकी मुलाकात आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी होगी. योगी कल ही अमित शाह से भी मिल चुके है. इन मुलाकातों को कई नजरिए से देखा जा रहा है. अगर मुलाकातों का दौर देखा जाए तो दिल्ली पहुंचने पर योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले अमित शाह से मुलाकात की, फिर दूसरे दिन पीएम मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम और आखिर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से. जेपी नड्डा से सबसे आखिर में मुलाकात की क्या है वजह, देखिए.

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath is on a two-day visit to the national capital. UP CM met senior BJP leader and Union minister Amit Shah on Thursday and will meet Prime Minister Narendra Modi on Friday. These meetings are being viewed from many perspectives. UP CM's last meeting is scheduled with BJP National President JP Nadda. Watch this video to know why CM Yogi will meet JP Nadda in the last.

Advertisement
Advertisement