scorecardresearch
 
Advertisement

CM Yogi On Loudspeaker: लाउडस्पीकर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या नया फरमान जारी किया?

CM Yogi On Loudspeaker: लाउडस्पीकर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या नया फरमान जारी किया?

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ताजा फरमान दिया है. कल रात सीएम योगी ने मंडल, जिले, तहसील और ब्लॉक स्तर पर तैनात अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है. सबसे अहम निर्देश लाउड स्पीकर पर है - लाउडस्पीकर के प्रयोग के लिए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए. अनावश्यक रूप से लगाये गए लाउडस्पीकर तत्काल उतार लिए जाएं. यह सुनिश्चित हो कि लाउडस्पीकर की आवाज उस परिसर से बाहर न आए. नए स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति न दें. दूसरा अहम निर्देश फील्ड में अफसरों के रात्रि विश्राम को लेकर है. देखें ये रिपोर्ट.

UP CM Yogi Adityanath has issued new sets of rules and regulations and instructions for officers posted at the divisional, district, tehsil, and block levels. The most important instruction is for the use of loudspeakers. CM Yogi has also given instructions regarding the night rest of the officers in the field. Watch this report.

Advertisement
Advertisement