scorecardresearch
 
Advertisement

CM Yogi Oath: 26 साल में सांसद तो 45 की उम्र में बने सीएम, तस्वीरों में देखें योगी का सियासी सफर

CM Yogi Oath: 26 साल में सांसद तो 45 की उम्र में बने सीएम, तस्वीरों में देखें योगी का सियासी सफर

सीएम योगी के सिर एक बार फिर यूपी के सीएम का ताज सजने जा रहा है. यूपी में बंपर जीत के बाद बीजेपी शानदार शपथ ग्रहण का आयोजन कर रही है. यूपी में 35 साल बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार बहुमत मिला है. योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शाम 4 बजे होगा. लेकिन इस बीच हम आपको दिखाएंगे सीएम योगी के राजनीतिक सफर की एक झलक. 26 साल की उम्र में योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद चुने गए. उसके बाद वो लगातार 5 बार सांसद चुने गए. वहीं 2017 में प्रचंड जीत के साथ सीएम योगी ने यूपी की कमान संभाली. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Preparations are in full swing for the oath taking ceremony of CM Yogi Adityanath.The Bharatiya Janata Party, which returned to power in Uttar Pradesh, has made elaborate plans to make the oath-taking ceremony of Yogi Adityanath historic. In this video, have a look at CM Yogi's political career.

Advertisement
Advertisement