कोरोना काल में जिलों की तैयारियों की समीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बुंदेलखंड के दौरे पर हैं. थोड़ी देर पहले सीएम योगी झांसी पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. योगी ने कहा तीसरी लहर को रोकने के लिए पूरी टीम एकजुट है. सीएम योगी ने बताया कि राज्य में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. बता दें कि यूपी में अब कोरोना के मामले भी काफी तेजी से घटे हैं.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath is on a tour of Bundelkhand today to review the preparations and arrangements of districts in the Corona period. CM Yogi reached Jhansi, where he held a review meeting with the officials. CM Yogi told that so far more than 1 crore people have been vaccinated in the state.