योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल का आज 4 साल पूरे हो गए और इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम ने अपने काम गिनाये. योगी ने बताया की यूपी अब बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकला है और देश में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन गया है. सीएम योगी ने ये भी बताया कि राज्य में पिछले 4 सालों में कोई दंगे नहीं हुए, जो एक बड़ी उपलब्धि है.
Today, 4 years of Yogi Adityanath's tenure have been completed and on this occasion, the CM of Uttar Pradesh counted his work. Yogi said that UP has now come out of the category of sick state and there were no riots in the state in the last 4 years, which is a big achievement.