scorecardresearch
 
Advertisement

UP सीएम ऑफ‍िस के कुछ अफसर कोरोना पॉज‍िट‍िव, Yogi ने खुद को क‍िया आइसोलेट

UP सीएम ऑफ‍िस के कुछ अफसर कोरोना पॉज‍िट‍िव, Yogi ने खुद को क‍िया आइसोलेट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को सरकारी आवास पर आइसोलेट कर लिया हैं. दरअसल मुख्यमंत्री के साथ साये की तरह रहने वाले तीन अधिकारी. मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल. ओएसडी अभिषेक कौशिक और विशेष सचिव अमित सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं...बताया जा रहा है कि इनके अलावा भी कुछ कर्मचारी संक्रमण के शिकार है. ऐसे में सीएम ने एहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट किया हैं. इसकी जानकारी भी योगी ने खुद ही ट्वीट करके दी. देखें वीडियो.

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has isolated himself at the government residence. Three officers at the UP CM office reported positive. Additional Chief Secretary to the Chief Minister, SP Goel. OSD Abhishek Kaushik and Special Secretary Amit Singh Corona have been found to be infected. In view of the situation, CM Yogi has isolated himself as a precaution. Watch the video.

Advertisement
Advertisement