scorecardresearch
 
Advertisement

CM Yogi Oath Ceremony: योगी की होगी भव्य ताजपोशी, कार्यकर्ताओं को द‍िए गए ये विशेष निर्देश

CM Yogi Oath Ceremony: योगी की होगी भव्य ताजपोशी, कार्यकर्ताओं को द‍िए गए ये विशेष निर्देश

CM Yogi Oath Ceremony: उत्तराखंड में तो बीजेपी ने धामी का नाम तय कर दिया,उधर यूपी में योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह को भव्य बनाने की तैयारी हो रही है. बीजेपी की ओर से अपने समर्थकों को शपथ समारोह में बुलाने के लिए अलग से निर्देश दिए गए हैं, पूरी तैयारी है कि ये शपथ समारोह ऐतिहासिक हो. शपथग्रहण समारोह को भी यूपी की जीत जैसा शानदार बनाने की पूरी तैयारी हो रही है. पूरे प्रदेश से हर क्षेत्र से लोगों की भागीदारी हो रही है. इस वीडियो में देखें कि क्या है शपथग्रहण की तैयारियां.

BJP has returned in power in Uttar Pradesh. Yogi Adityanath is going to take oath on March 25, Friday. Watch this video to know about the preparations of CM Yogi Oath Ceremony.

Advertisement
Advertisement