scorecardresearch
 
Advertisement

COVID 19: कोविड प्रबंधन में UP को सफलता, पर सतर्कता जरूरी, देखें क्या बोले CM Yogi

COVID 19: कोविड प्रबंधन में UP को सफलता, पर सतर्कता जरूरी, देखें क्या बोले CM Yogi

COVID 19: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के एक टीकाकरण केंद्र से प्रेस कांफ्रेंस करके यूपी में कोविड प्रबंधन पर बात की. आज से देश भर में 15 से 18 वर्ष की आयु वाले सभी बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके लिए प्रदेश भर में टीकाकरण केंद्र भी बनाये गए हैं. इस पर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में इस आयुवर्ग के लगभग 1 करोड़ 40 लाख बच्चे हैं जिन्हें समय पर टीका लगाना है. इसके लिए 2000 से ज्यादा टीकाकरण केंद्र प्रदेश भर में बनाये गए हैं. सीएम योगी ने कहा कि कोविड प्रबंधन में UP को सफलता तो मिली है लेकिन फिर भी सतर्कता जरूरी है. देखें और क्या बोले यूपी सीएम.

CM Yogi Adityanath held a press conference from a vaccination center in Lucknow today. From today, all the children in the age group of 15 to 18 years across the country will be given the corona vaccine. For this, vaccination centers have been set up. CM Yogi said that UP has got success in covid management but still vigilance is necessary. Watch what UP CM said.

Advertisement
Advertisement