योगी सरकार लगातार लव जिहाद का मुद्दा गंभीरता से उठाती रही है. अब योगी आदित्यनाथ लव जिहाद को लेकर कानून लाने की तैयारी कर रहे हैं. जिसने एक बार फिर देश की सियासत को गर्म कर दिया है. धर्म परिवर्तन के मामलों को लेकर योगी सरकार अब सख्त नजर आ रही है. देवरिया की रैली में योगी ने ऐलान किया कि वो जल्द ही लव जिहाद को लेकर कानून लाएंगे. योगी ने शादी के पहले धर्म परिवर्तन को लेकर हाईकोर्ट की टिप्पणी का भी जिक्र किया. सीएम योगी ने कहा कि छद्म वेश में जो लोग बहन बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करते हैं उनको पहले से मेरी चेतावनी, अगर वो सुधरे नहीं तो राम नाम सत्य की यात्रा निकलने वाली है. देखें वीडियो.
Referring to the Allahabad High Court’s remark that conversion “just for the purpose of marriage” was unacceptable, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath Saturday said his government was working to bring a strict law to curb incidents of “love jihad”. Issuing a warning against “love jihad”, Adityanath said, “I warn those who conceal identity and play with our sisters’ respect. If you don’t mend your ways your ‘Ram naam satya’ (chant associated with Hindu funerals) journey will begin.”