scorecardresearch
 
Advertisement

CM Yogi Surveys Kanwar Yatra: सीएम योगी ने क‍िया एरियल सर्वे, कांवड़ यात्रा को लेकर तैैैयार‍ियों का ल‍िया जायजा

CM Yogi Surveys Kanwar Yatra: सीएम योगी ने क‍िया एरियल सर्वे, कांवड़ यात्रा को लेकर तैैैयार‍ियों का ल‍िया जायजा

CM Yogi Surveys Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कांवड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण किया. इस एरियल सर्वे में उन्होंने जाना कि कांवड़ यात्रा के क्या हालात हैं और कितने लोग उसमें शामिल हैं, वर्तमान में वहां क्या हालात हैं. जहां ये कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है वहां का सीएम योगी ने हेलिकॉप्टर से पूरा सर्वेक्षण किया और जाना कि कांवड़ियों के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ये भी कहा था कि जब ये कांवड़ यात्रा हो तो हिंसा नहीं होनी चाहिए, हथियार नहीं होना चाहिए. इससे पहले सीएम योगी ने पुलिस कर्मियों से भी इसको लेकर बात की थी. देखें पूरी खबर.

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath conducted an aerial survey of the Kanwar Yatra on Monday. In this survey, he reviewed the arrangements and conditions of Kanwar Yatra and how many people are involved in it, what is the situation there at present. CM Yogi did a complete survey from the helicopter. Watch complete news.

Advertisement
Advertisement