हाथरस की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर हमला करना जारी है. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक बार फिर विपक्ष पर प्रदेश में जातीय दंगा कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया. यूपी सीएम ने कहा कि इसमें विदेशी फंडिंग भी शामिल है, जिसका खुलासा हुआ है. यूपी के टूंडला मंडल, सेक्टर एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद के दौरैान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज विरोधी और राष्ट्र विरोधी लोगों को दंगाग्रस्त यूपी चाहिए था, उनकी कोशिशें सफल नहीं हो रही हैं इसलिए हर कोई षडयंत्र रच रहा है. बीजेपी सरकार में सबको सुरक्षा और सबको सम्मान दिया जाएगा. देखिए ये वीडियो.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath slammed opposition over their attack on his government over the Hathras case. During virtual interaction with division, sector and booth level party workers of Tundla,CM Yogi said that Our opponents are conspiring against us by trying to lay a foundation for caste and communal riots through international funding. For last one week, opposition parties were keen to see riots. We need to move forward amidst all these conspiracies, said Yogi Adityanath.