scorecardresearch
 
Advertisement

CM Yogi counters Aknilesh Yadav: 'ये लड़कों से गलतियां होने वाली सरकार नहीं', योगी ने अखिलेश को मुंह पर सुनाया

CM Yogi counters Aknilesh Yadav: 'ये लड़कों से गलतियां होने वाली सरकार नहीं', योगी ने अखिलेश को मुंह पर सुनाया

यूपी विधानसभा में मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी गरमा-गरमी हो गई. बहस के दौरान विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. खासतौर पर उन्होंने क्राइम को लेकर यूपी सरकार को सीधे निशाने पर लिया. अख‍िलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा क‍ि उत्तर प्रदेश की पुलिस उगाही में लगी है. इसका जवाब सीधे मुख्यमंत्री योगी ने दिया. समाजवादी पार्टी पर सीधे वार करते हुए उन्होंने कहा कि ये वो सरकार नहीं है जिसमें लड़कों से गलतियां हो जाती थीं. एक द‍िन पहले ही उत्तर प्रदेश का बजट सत्र शुरू हुआ है. सत्र के पहले द‍िन ही सदन में काफी हंगामे के हालात बने थे.

Advertisement
Advertisement