scorecardresearch
 
Advertisement

'दुनिया ने युद्ध दिया, भारत ने बुद्ध', देखें Kushinagar में क्या बोले CM Yogi

'दुनिया ने युद्ध दिया, भारत ने बुद्ध', देखें Kushinagar में क्या बोले CM Yogi

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि यह उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि भगवान बुद्ध से जुड़े सर्वाधिक स्थल उत्तर प्रदेश में हैं. सीएम योगी ने कहा कि कुशीनगर भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली होने के नाते पूरे विश्व के बौद्ध अनुयायियों के लिए गहरी आस्था व श्रद्धा का केंद्र है. तथागत ने जिस मैत्री व करुणा का संदेश दिया उसके लिए विश्व मानवता सदैव ऋणी है. यूपी सीएम ने आगे कहा कि भारत के इसी मंत्र को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में कहा था, 'दुनिया के देशों ने युद्ध दिया है जबकि भारत ने बुद्ध दिया है'. देखिए और क्या बोले योगी.

Prime Minister Narendra Modi on Wednesday inaugurated the Kushinagar International Airport in Uttar Pradesh. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath was also present during the inauguration. Addressing the event in Kushinagar, CM Yogi said that the state now has nine fully operational airports. Watch this video to know what Yogi said.

Advertisement
Advertisement