scorecardresearch
 
Advertisement

CM Yogi पहुंचे बाघंबरी मठ, Mahant Narendra Giri को दी श्रद्धांजलि, देखें

CM Yogi पहुंचे बाघंबरी मठ, Mahant Narendra Giri को दी श्रद्धांजलि, देखें

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं. अब सूत्रों के हवाले से सामने आया है कि नरेंद्र गिरि को एक वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया जा रहा था. इस ब्लैकमेलिंग में पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार में एक दर्जा प्राप्त मंत्री का भी नाम आ रहा है जिनका बाघंबरी मठ में लगातार आना जाना था. वो पूर्व राज्यमंत्री महंत के शिष्य आनंद गिरि का भी करीबी था. महंत नरेंद्र गिरी की मौत के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के बाघंबरी मठ पहुंच गए हैं. सीएम योगी ने बाघंबरी मठ पहुंचकर नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि दी है. साथ ही यूपी सीएम तमाम साधु संतों से भी बात कर हालात का संज्ञान ले रहे हैं. देखिए.

UP CM Yogi Adityanath pays last respects to President of Akhil Bharatiya Akhada Parishad, Mahant Narendra Giri, at his Baghambari Math located residence. CM Yogi also took cognizance of the situation by talking to all the saints at Baghambari Math. Watch this video.

Advertisement
Advertisement