UP Election 2022: आने वाले चुनाव में विकास का मुद्दा काफी अहम होने वाला है. विकास को लेकर अभी से सभी पार्टियां बड़ी घोषणाएं करने में लगी हुई हैं. उत्तर प्रदेश में विकास की बात अब जनता भी सुनना और करना चाहती है. इस बीच सीएम योगी ने एक प्रेस कांफ्रेंस की और बताया कि कैसे वो आने वाले वक्त में राज्य के किन क्षेत्रों के विकास पर फोकस करेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि स्मार्टसिटी योजना में यूपी अग्रणी राज्य है. उन्होंने आगे कहा कि स्मार्ट रोड बनाना, स्मार्ट सिटी बनाना, स्मार्ट स्कूल बनाने को लेकर बीजेपी सरकार उत्तर प्रदेश में लगातार काम कर रही है. देखें सीएम योगी की प्रेस कांफ्रेंस.
Cm Yogi talked about development in Uttar Pradesh and also Smartcity in his Press Conference ahead of UP Election 2022 on Thursday. Watch Video to know more about BJP Upcoming plans of Development for UP.