scorecardresearch
 
Advertisement

अर्बन कॉन्क्लेव में बोले CM Yogi- UP में शहरी विकास को मिल रही नई गति

अर्बन कॉन्क्लेव में बोले CM Yogi- UP में शहरी विकास को मिल रही नई गति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में हैं. यहां पीएम मोदी 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे. लखनऊ पहुंचकर पीएम मोदी सबसे पहले अर्बन कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने पहुंचे. पीएम मोदी के साथ वहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. पीएम मोदी आज प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेन वाले 75000 लोगों को वर्चुअली घर की चाभी सौंपेंगे. इस दौरान अर्बन कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने संबोधित किया. सीएम योगी कहा कि यूपी ने पिछले कुछ सालों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. देखिए क्या बोले सीएम योगी.

Prime Minister Narendra Modi, who is on a one-day visit to Lucknow on Tuesday, 5 October, visited the 'Azadi@75-New Urban India: Transforming Urban Landscape’ Expo at Indira Gandhi Pratishthan in the city. Prime Minister Narendra Modi will digitally hand over the keys of Pradhan Mantri Awas Yojana - Urban (PMAY-U) houses to 75,000 beneficiaries in 75 districts of Uttar Pradesh. During this, Chief Minister Yogi Adityanath said that urban development in UP has got a new pace. Watch the video.

Advertisement
Advertisement