scorecardresearch
 
Advertisement

"एक-एक घटना का पर्दाफाश होगा", Narendra Giri की मृत्यु पर बोले Yogi

"एक-एक घटना का पर्दाफाश होगा", Narendra Giri की मृत्यु पर बोले Yogi

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत के बाद मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के बाघंबरी मठ पहुंचे. सीएम योगी ने बाघंबरी मठ पहुंचकर नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात की. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नरेंद्र गिरि महाराज के निधन से हम सभी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि कल की घटना को लेकर पुलिस की एक टीम जांच कर रही है, एडीजी जोन, आईजी रेंज समेत अन्य अधिकारी मिलकर जांच में जुटे हैं. एक-एक घटना का पर्दाफाश होगा और दोषी अवश्य सज़ा पाएगा. सीएम बोले कि संवेदनशील मामले में अनावश्यक बयानबाजी से बचें, जांच एजेंसी को काम करने दें और जो दोषी है उसे सजा दी जाएगी. देखिए ये वीडियो.

UP CM Yogi Adityanath paid his last respects to the president of Akhil Bharatiya Akhada Parishad, Mahant Narendra Giri, at the Baghambari Math in Prayagraj. CM Yogi Adityanath said, "The post-mortem of Narendra Giri's body will be done tomorrow. The culprit will not be spared." Watch the video.

Advertisement
Advertisement