यूपी में बंपर जीत हासिल कर बीजेपी आज यूपी में सरकार बनाने जा रही है. आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ लेंगे.उनके साथ 52 मंत्री भी शपथ लेंगे. ये शपथ समारोह शाम चार बजे होगा. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद होंगे. योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन कर मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और मायावती को समारोह में आने का न्योता दिया है. आजतक ने इस शपथ ग्रहण समारोह को आप तक लाइव पहुंचाने का पूरा इंतजाम किया है. श्वेता सिंह, विक्रांत गुप्ता के साथ देखें स्टेडियम में कैसे भव्य तैयारी की गई है, लाइव कमेंट्री के साथ.
Yogi Adityanath will take oath as Chief Minister today at Ekana Stadium. 52 ministers will also take oath with him. This oath ceremony will be held at 4 pm. All the big leaders including Prime Minister Narendra Modi will be present in the swearing-in ceremony.