scorecardresearch
 
Advertisement

Yogi Cabinet का विस्तार, जितिन प्रसाद समेत 7 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

Yogi Cabinet का विस्तार, जितिन प्रसाद समेत 7 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

यूपी में कैबिनेट विस्तार हो गया है. विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का बड़ा विस्तार हुआ है. उत्तर प्रदेश के योगी कैबिनेट में 7 नए चेहरों को शामिल किया गया है जिसमें सबसे बड़ा नाम जितिन प्रसाद का है. जितिन प्रसाद को ब्राहमण का मजबूत चेहरा माना जाता है. माना जा रहा है कि बीजेपी नाराज ब्राह्मणों को मनाने के लिए जितिन प्रसाद का सहारा ले रही है. जितिन के अलावा संगीता बिंद, छत्रपाल गंगवार, पलटू राम, दिनेश खटीक, संजीव कुमार गोंड और धर्मवीर प्रजापति ने मंत्री पद की शपथ ली. कैबिनेट विस्तार के जरिए बीजेपी यूपी में जातीय समीकरण साधने में लगी है. देखें मंत्रियों का शपथग्रहण.

Cabinet expansion has finally happened UP. Before the assembly elections, there has been changed in the Yogi government. Jitin Prasad, Sangeeta Bind, Chhatrapal Gangwar, Paltu Ram, Dinesh Khatik, Sanjeev Kumar Gond, and Dharamvir Prajapati took oath as ministers. Through cabinet expansion, BJP is trying to create caste equations in UP. Watch the full swearing-in video.

Advertisement
Advertisement