scorecardresearch
 
Advertisement

Azamgarh: अख‍िलेश यादव के गढ़ पहुंचे CM Yogi, कंटेंटमेंट जोन में कोरोना पीड़ि‍त से की बात

Azamgarh: अख‍िलेश यादव के गढ़ पहुंचे CM Yogi, कंटेंटमेंट जोन में कोरोना पीड़ि‍त से की बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रदेश के तीन जिलों की समीक्षा करने के लिए रवाना हुए. गोंडा के दौरे के बाद सीएम योगी आजमगढ के ब‍िजौरा गांव पहुंचे और हालात का जायजा ल‍िया. पहले उन्होंने कंटेंटमेंट जोन घोष‍ित इस गांव में एक कोरोना पीड़ि‍त से बात की और उसका हालचाल जाना. इसके बाद वे पहुंचे गांव के एक सेंटर और गांव समीत‍ि की मह‍िलाओं से रूबरू हुए. उन्होंने सभी को बताया क‍ि कैसे गांव में कोरोना से आगे की लड़ाई लड़नी है. इस दौरान आजतक की टीम भी उनके साथ मौजूद रही. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देखें वीड‍ियो.

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath is on the tour of 3 districts of UP included Azamgarh to take stock of the corona situation. CM Yogi reached a contentment zone declared village and talked to a Corona patient. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement