scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh में Film City का प्लान लेकर मुंबई में Yogi Adityanath, कई दिग्गजों से करेंगे मुलाकात

Uttar Pradesh में Film City का प्लान लेकर मुंबई में Yogi Adityanath, कई दिग्गजों से करेंगे मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी आज मुंबई में हैं. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लखनऊ नगर निगम के बॉन्ड जारी किए जाने के मौके पर वो मौजूद रहेंगे. मुंबई में योगी आज फिल्म जगत की हस्तियों और उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे. उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर सीएम योगी बेहद गंभीर हैं और इसलिए मुंबई दौरे के पहले दिन उन्होने इस प्रोजेक्ट के सिलसिले में बॉलीवुड के दिग्गजों से मुलाकात की. गौतमबुद्ध नगर में यमुना एक्सप्रेसवे के पास फिल्म सिटी बनाने की योजना को लेकर सीएम योगी ने अभिनेता अक्षय कुमार से मुलाकात की. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath, who arrived in Mumbai on Tuesday, will be meeting a host of industrialists, bankers and film personalities regarding the film city in Noida. Actor Akshay Kumar was the first to call upon the chief minister last night. The CM discussed the potential for film production in UP and how the state government was providing facilities to film producers. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement