कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी पुलिस ने हिरासत में लिया. पैदल ही हाथरस जा रहे दोनों नेताओं को यूपी पुलिस ने रोका. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और यूपी पुलिस के बीच झड़प हुई. राहुल गांधी ने कहा कि मैं हाथरस के पीड़ित परिवार से अकेले मिलने जा रहा हूं. इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि मैंने कौन सा कानून तोड़ा, बताएं.
On clash with cops Congress leader Rahul Gandhi said “Section 144 means public assembly. I can go alone without public. I told them the same but they pushed me. I just want to meet that family. I will meet them and they can’t stop me. This is not a crime."