scorecardresearch
 
Advertisement

मिशन यूपी: ट्रेन से सफर करके मृतक किसानों के परिवार से मिलने ललितपुर पहुंची प्रियंका गांधी

मिशन यूपी: ट्रेन से सफर करके मृतक किसानों के परिवार से मिलने ललितपुर पहुंची प्रियंका गांधी

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर कांग्रेस ने राज्य में जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज ललितपुर में मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगी. लखनऊ में प्रियंका ने चारबाग स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की. प्रियंका ने कुलियों के एक समुह से उनकी समस्याओं के बारे में जाना. कुलियों ने बताया- कोरोना महामारी की वजह से उन्हें किन मुसबीतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद प्रियंका ने भरोसा दिलाया कि सरकार आने के बाद हर संभव मदद की जाएगी. देखें वीडियो.

Congress is active in Uttar Pradesh ahead of the upcoming assembly polls. Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra reaches Lalitpur to meet the kin of the deceased farmer. A 55-year-old Bhogilal Pal died while standing in a queue outside a fertilizer shop. Priyanka reaches Lalitpur by train, before that she meet coolies at Charbagh railway station. Where coolies shared their grievances. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement