scorecardresearch
 
Advertisement

मृतक के परिवार से आगरा मिलने जा रही प्रियंका गांधी को रोका, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

मृतक के परिवार से आगरा मिलने जा रही प्रियंका गांधी को रोका, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

लखनऊ दौरे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफिले को बीच रास्ते में रोक लिया गया. काफिले को रोकने पर कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा मच गया. कार्यकर्ताओं की पुलिस से भिड़ंत हो गई जिसके बाद गहमागहमी बढ़ गई. दरसल प्रियंका गांधी आगरा के लिए निकली थीं, जिस सफाई कर्मी की मौत हुई पुलिस हिरासत में उनके परिवार से मिलने जा रहीं थीं प्रियंका गांधी लेकिन उन्हें रास्ते में ही लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर ही रोक लिया गया. जिसके बाद कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई और हंगामा बढ़ गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये एपिसोड.

Congress General Secretary Priyanka Gandhi's convoy was stopped mid-way during her Lucknow tour. There was a ruckus by the workers when the convoy was stopped at the entry point of Lucknow-Agra Express Way. The workers clashed with the police, after which there was a ruckus. Actually, Priyanka Gandhi had left for Agra to meet the family of the sweeper who died in police custody, but she was stopped on the Lucknow-Agra Expressway on the entryway. After which the workers clashed with the police and the commotion got intensified. Watch this episode for more details.

Advertisement
Advertisement