scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur में मृत किसानों की अंतिम अरदास में Priyanka Gandhi शामिल, हुआ विरोध

Lakhimpur में मृत किसानों की अंतिम अरदास में Priyanka Gandhi शामिल, हुआ विरोध

लखीमपुर में आज मारे गए किसानों को अंतिम अरदास में याद किया जा रहा है. इसमें प्रियंगा गांधी वाड्रा भी पहुंची और टिकैत भी. लेकिन प्रियंका का रास्ते में कई जगहों पर टंगे पोस्टरों से विरोध किया गया. ये पोस्टर सिख दंगों को लेकर लहरा रहे थे. सिख संगठनों ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के लखीमपुर खीरी दौरे का विरोध किया है. सिख संगठनों ने अंतिम अरदास में पहुंची प्रियंका गांधी के रास्ते में पोस्टर लगाकर विरोध जताया है. यूपी में आधा दर्जन से ज्यादा सिख संगठन प्रियंका गांधी के तिकुनिया दौरे का विरोध कर रहे हैं. वहीं अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि अपनी राजनीति के लिए प्रियंका गांधी लखीमपुर पहुंचकर माहौल खराब कर रही हैं. देखिए.

Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra takes part in the 'antim ardas' of the farmers who were killed in Lakhimpur Kheri violence. However, Priyanka was not welcomed well during her visit to antim ardas. Priyanka Gandhi Vadra was opposed with posters hanging at many places on her way. Watch the video.

Advertisement
Advertisement