scorecardresearch
 
Advertisement

नरेंद्र गिरि की मौत पर कांग्रेस ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, पूछा- ये आत्महत्या या सुनियोजित हत्या?

नरेंद्र गिरि की मौत पर कांग्रेस ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, पूछा- ये आत्महत्या या सुनियोजित हत्या?

सोमवार शाम को प्रयागराज के श्री मठ बाघंबरी गद्दी में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का शव मिला है. पुलिस के अनुसार- नरेंद्र गिरि का शव पंखा में लटका मिला. और साथ में एक सुसाइट नोट भी मिला है. नरेंद्र के शिष्य आनंद गिरि ने इसे हत्या करार दिया है. और साथ में पुलिस से जांच में सहयोग की मांग की है. तो इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस के नेता और हरियाणा के कैथल से एमएलए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यूपी सरकार पर हमला बोला है. रणदीप ने ट्वीट कर पूछा- क्या ये आत्महत्या है या सुनियोजित हत्या? उत्तर प्रदेश भाजपा की ये कैसी सरकार है जो देश के संतों महंतों की रक्षा करने में भी समर्थ नहीं? देखें वीडियो.

Politics have begun in Uttar Pradesh on Akhara Parishad Chief Narendra Giri's suspicious death. Indian National Congress leader Randeep Surjewala attacks UP Yogi govt. over Narendra Giri's death. Randeep in his tweets, wrote- Is this a suicide or a planned murder? UP BJP Govt. even incapable of protecting saints? Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement