scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक ने द‍िखाई Etawah सरकारी अस्पताल की बदहाली, देखें क‍ितने बदले हालात

आजतक ने द‍िखाई Etawah सरकारी अस्पताल की बदहाली, देखें क‍ितने बदले हालात

कोरोना की मार से पूरा देश कराह रहा है. शहरों में कहर बरपाने के बाद कोरोना अब ग्रामीण इलाकों में कहर मचा रहा है. उत्तर प्रदेश के इटावा में अस्पतालों का हाल बेहाल है. इटावा के सरकारी अस्पताल में जरूरी चीजें ही नहीं हैं. ऑक्सीजन वाले वेंटीलेटर बेड नहीं हैं, स्वीपर नहीं हैं, नर्स नहीं हैं, और तो और डॉक्टर नहीं हैं. इस अस्पताल के डॉ अब्दुल कादिर का कहना है कि काश स्टाफ मिल जाए तो लोगों की जान बच जाए. पूरे उत्तर प्रदेश के यही हालात हैं. कहीं दवाई नहीं है, कहीं ऑक्सीजन नहीं है, कहीं नर्स नहीं है, कहीं डॉक्टर नहीं है, मरीजों से ज्यादा अस्पताल बीमार हैं. ज्यादा जानाकारी के लिए देखें वीडियो.

The covid-19 pandemic has exposed Uttar Pradesh's health care system. A few days back, we had shown you the bad condition of a government hospital in Uttar Pradesh's Etawah. Aaj Tak's team has once again reached the same hospital to know how things have changed in the hospital.

Advertisement
Advertisement