scorecardresearch
 
Advertisement

भट्टा पारसौल में मौत बनकर टूटा Corona, देखें UP की हाईटेक सिटी से सटे गांव का हाल

भट्टा पारसौल में मौत बनकर टूटा Corona, देखें UP की हाईटेक सिटी से सटे गांव का हाल

कोई भी राज्य हो लचर सिस्टम की तस्वीरें सामने आ ही जाती हैं. ऐसे ही सिस्टम से जूझ रहा है नोएडा का भट्टा पारसौल गांव. कहने को तो ये यूपी के सबसे हाईटेक शहर के पास है, लेकिन बदहाली ऐसी की कोरोना की इस लड़ाई में यहां लचर सिस्टम से संघर्ष चल रहा है. इस गांव में अब तक 10 से 12 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. दो दिन के लिए टेस्ट करने वाली टीम आई और 70 लोग पॉजिटिव निकले. लेकिन नोएडा के इतने करीब होकर भी इन लोगों के इलाज के लिए यहां अस्पताल के नाम पर सिर्फ एक जर्जर स्वास्थ्य उपकेंद्र है. देखें ये रिपोर्ट.

Bhatta Parsaul village of Noida is struggling with an ill system. It is near the most high-tech city of UP, but it is battling a very bad situation. So far, 10 to 12 people in this village have died of Corona. Even after being so close to Noida, there is only a shabby health sub-center.

Advertisement
Advertisement