scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh: इस गांव में 14 द‍िनों में 20 लोगों की Corona से मौत, 117 की जांच में 27 पॉज‍िट‍िव

Uttar Pradesh: इस गांव में 14 द‍िनों में 20 लोगों की Corona से मौत, 117 की जांच में 27 पॉज‍िट‍िव

आगरा जिले के कुलगवां गांव में बीते कुछ दिनों में 14 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. गांववाले के साथ-साथ डॉक्टर भी मानते हैं कि सभी मरने वालों में कोविड के लक्ष्ण थे. आखिर कुलगवां गांव में क्या कोरोना संक्रमण मौत बांट रहा है? कोरोना ने रफ्तार पकड़ी तो गांव में एक के बाद एक मृत्यु का सिलसिला शुरू हो गया, गांववालों की मानें तो मृत्यु की वजह कोरोना थी. लेकिन न तो जांच कराई गई और ना ही कोरोना का इलाज. कुलगवां गांव में कोरोना को लेकर लोगों में डर है, लोग बीमार होने का बाद भी इलाज नहीं कराना चाहते. देखें आगरा के कुलगवां गांव से ग्राउंड रिपोर्ट.

After wreaking havoc in urban areas, coronavirus is now gripping the rural areas. In Agra's Kulgao village, around 14 people died in 20 days. The villagers and the doctors believe that these people have lost their lives due to the deadly virus. Watch how villages are deprived of testing and other medical facilities.

Advertisement
Advertisement