scorecardresearch
 
Advertisement

इन 14 जिलों में जारी रहेगा Curfew, देखें Uttar Pradesh का लॉकडाउन अपडेट

इन 14 जिलों में जारी रहेगा Curfew, देखें Uttar Pradesh का लॉकडाउन अपडेट

उत्तर प्रदेश के 600 एक्टिव केस वाले 14 जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में आज से कोरोना कर्फ्यू खत्म हो गया है. इन इलाकों में अब हफ्ते में पांच दिन सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक दुकानें खुल सकेंगी. हालांकि, यहां रात का कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा. यूपी के जिन 14 जिलों में पहले की तरह कोरोना कर्फ्यू रहेंगे उनमें शामिल हैं- लखनऊ,मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, झांसी, लखीमपुर खीरी, जौनपुर, गाजीपुर, और बरेली. देखें वीडियो.

The Uttar Pradesh government announced relaxations in Covid-related curbs of 61 districts of the state from 1 June, while curfew remains the same in 14 districts with an active coronavirus caseload of over 600. The 14 districts of UP where corona curfew will remain as before include- Lucknow, Meerut, Saharanpur, Varanasi, Gorakhpur, Muzaffarnagar, Ghaziabad, Gautam Budh Nagar, Bulandshahr, Jhansi, Lakhimpur Kheri, Jaunpur, Ghazipur, and Bareilly. Watch the video.

Advertisement
Advertisement