उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है, वैसे राज्य सरकार रियायतों का दायरा बढ़ाती जा रही है. करीब डेढ़ महीने से बंद यूपी में शॉपिंग मॉल और रेस्तरां आज सोमवार से खुल गए. कोविड कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी सभी इलाकों में स्थित मॉल और रेस्तरां हफ्ते में पांच दिन सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे. खुलने से पहले शॉपिंग मॉल की क्या है तैयारी, देखिए लखनऊ से समर्थ श्रीवास्तव की ये रिपोर्ट.