scorecardresearch
 
Advertisement

Varanasi में Black Fungus से दो की मौत, 78 और मरीजों का BHU में चल रहा है इलाज

Varanasi में Black Fungus से दो की मौत, 78 और मरीजों का BHU में चल रहा है इलाज

कोरोना के बाद अब देशभर में ब्लैक फंगस के भी मामले बढ़ने शुरू हो गए है. देशभर में अबतक इसके 9 हजार से ज्यादा केसेज सामने आ चुके हैं. वाराणसी के बीएचयू में भर्ती ब्लैक फंगस के 2 मरीजों की और मौत हो गई है. इस बीमारी की वजह से कुल मरने वाले मरीजों की संख्या 6 हो गई है, जबकि अबतक कुल 78 मरीज यहां इलाज के लिए आ चुके हैं. देखें वीडियो.

India registers over 9 thousand cases of Black Fungus cases so far. Two patients of Black Fungus admitted to BHU died on Sunday. The total number of patients who died due to this disease has increased to 6. Apart from that treatment of 78 patients is in process. Watch the video.

Advertisement
Advertisement