scorecardresearch
 
Advertisement

UP: एक डोज Covishield तो एक डोज Covaxin! 20 लोगों को दिया टीके का कॉकटेल

UP: एक डोज Covishield तो एक डोज Covaxin! 20 लोगों को दिया टीके का कॉकटेल

एक तो देश में वैक्सीन की किल्लत, ऊपर से लोगों में वैक्सीन लगवाने को लेकर कई तरह के भ्रम देखेने को मिल रहे हैं. इस बीच अब ऐसी लापरवाही सामने आई है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. पूरे देश में जारी टीकाकरण उत्सव के बीच यूपी के सिद्धार्थनगर में भयंकर खिलवाड़ का मामला सामने आया है. औदही कलां गांव के 20 लोगों को वैक्सीन का कॉकटेल दे दिया गया. यानी उन्हें पहला डोज कोविशील्ड का दिया गया और दूसरा डोज कोवैक्सीन का लगा दिया गया. इस लापरवारी का शिकार हुए लोग अपनी सेहत को लेकर डरे हुए हैं. देखें वीडियो.

Vaccine shortage erupts all over the country. Between this such negligence came out from Siddharthnagar which can’t be tolerated. At least 20 people were given Covaxin doses more than a month after they received the first dose of the Covishield. The mix-up happened in the Barhni block of Audahi Kala village. Watch video.

Advertisement
Advertisement