अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 20-22 दिनों में स्टाफ के 40 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है जिनमें 18 मौजूदा प्रोफेसर भी शामिल हैं. अभी भी कई ऐसे प्रोफेसर और स्टाफ हैं, जो कोरोना संक्रमित हैं. इससे पहले यहां के वाइस चांसलर ने केंद्रीय मंत्री से कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर जो नमूने भेजे हैं, जिसकी जल्द से जल्द जांच कराने की मांग की है. वहीं AMU छात्रसभा के पूर्व पदाधिकारी फरहान जुबैरी ने कहना है कि यहां पर इस तरह की स्थिति कभी नहीं देखी गई. इस समय कैंपस में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. देखें वीडियो.