scorecardresearch
 
Advertisement

Vaccine: भीड़ अथाह, पता नहीं कब आएगा नंबर? देखें लाइन में लगे लोगों का दर्द

Vaccine: भीड़ अथाह, पता नहीं कब आएगा नंबर? देखें लाइन में लगे लोगों का दर्द

देश में 18 से 44 आयुवर्ग के लिए वैक्सीनेशन तो शुरु हो गया लेकिन हर जगह टीके की जबरदस्त किल्लत देखी जा सकती है. देश में 18 से 44 आयुवर्ग में 55 करोड़ लोग आते हैं. जिनमें से 1 फीसदी को भी वैक्सीन की एक डोज नहीं मिली है. महाराष्ट्र का भी हाल बुरा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में वैक्सीनेशन सेंटर्स पर भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वीडियो में देखें वैक्सीन के लिए लाइन में लगे लोगों का दर्द.

Amid a rapid increase in coronavirus cases, the vaccination drive campaign has been started for 18-44 years of age, but the shortage of vaccine can be seen everywhere. There are around 55 crore people in the 18-44 age group in the country. One per cent of which have not received a single dose of vaccine yet. The condition of Maharashtra is also bad. In different parts of the country, there is a rush of people at vaccination centres. People are waiting for their turn for a whole day and facing many problems. Watch this report.

Advertisement
Advertisement