scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh: गंगा किनारे अनगिनत लोग दफन, कुत्ते नोचते दिखे शव! देखें Unnao के बक्सर घाट से रिपोर्ट

Uttar Pradesh: गंगा किनारे अनगिनत लोग दफन, कुत्ते नोचते दिखे शव! देखें Unnao के बक्सर घाट से रिपोर्ट

सरकारें और राजनीतिक दल प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये ढोल पीटते हैं कि देखिए कितने कम लोग अब बीमार हो रहे हैं. ये मुनादी सोशल मीडिया पर पार्टियां करती हैं कि अब सिस्टम सबको समुचित इलाज दे रहा है. लेकिन उन्नाव से आईं ये तस्वीरें सरकार पर सवाल उठा रही हैं. सरकारी फाइलों में महामारी से निपटने की कैद गुलाबी तैयारियों के दम तोड़ चुके होने का सच यहां वीडियो में दिख रहा है. उन्नाव में बक्सर घाट के किनारे अव्यवस्था का कब्रिस्त्रान और चौड़ा होता नजर आ रहा है. गंगा किनारे जलाने की जगह दफ्न कर दिए गए शवों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है. देखें इस वीडियो में कैसे गंगा किनारे मिले शवों को कुत्ते नोच रहे हैं.

Days after bodies of suspected Covid-19 patients washed up on the shores of the river Ganga in Uttar Pradesh, more have been found buried in the sand in Unnao. The disturbing visuals from Unnao's ghat are raising serious questions on the government. In this video, watch how dogs are feeding on those corpses.

Advertisement
Advertisement