scorecardresearch
 
Advertisement

UP के गांवों में Corona की सुनामी! लगातार मौतें, श्मशान में लंबी कतारें! देखें रिपोर्ट

UP के गांवों में Corona की सुनामी! लगातार मौतें, श्मशान में लंबी कतारें! देखें रिपोर्ट

कोरोना की दूसरी लहर अभी थमी नहीं है लेकिन इसकी तीसरी लहर की आशंका जताई जाने लगी है. शहरों के बाद अब महामारी ने गांवों का रुख कर लिया है. गांवों में श्मशानों पर शवों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. पंचायत चुनावों ने गावों में संक्रमण फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ग्रामीणों में इसे लेकर दहशत तो है लेकिन जागरुकता का अभाव है. स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत बुरी है. दूसरी लहर को अगर जल्दी ही काबू नहीं किया गया तो महामारी और भी विकराल रूप ले सकती है. देखें ये रिपोर्ट.

After affecting India’s big cities, the second wave of the Covid-19 pandemic is now attacking rural areas. In the battle against the deadly coronavirus, the government is preparing for the third wave. In the rural areas, there is a lack of awareness about Covid-19. Health facilities are inadequate to deal with the pandemic. Watch this report to know more.

Advertisement
Advertisement