scorecardresearch
 
Advertisement

'उत्साह के सामने सभी बीमारियां भाग जाती हैं', Corona नियमों की धज्जियां उड़ाने पर BJP विधायक

'उत्साह के सामने सभी बीमारियां भाग जाती हैं', Corona नियमों की धज्जियां उड़ाने पर BJP विधायक

देश के मेडिकल एक्सपर्ट से लेकर प्रधानमंत्री तक कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दे रहे हैं, लेकिन लोग हैं मानने को ही तैयार नहीं हैं. यूपी के कौशांबी में बीडीसी सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ब्लॉक कार्यालयों में कोविड-19 नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. लोग मास्क के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही भूल गए. अधिकतर सदस्यों ने खुद मास्क नहीं लगा रखा था. हैरानी की बात है कि सुरक्षा ड्यूटी में लगे जवानों व अधिकारियों ने किसी को भी रोकना-टोकना ठीक नहीं समझा. वहां मौजूद विधायक ने कहा कि उत्साह के आगे बीमारियां भाग जाती है. देखें वीडियो.

Covid-19 rules flouted during the swearing-in ceremony of BDC members in Kaushambi. People forgot to follow social distancing along with masks. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement