उत्तर प्रदेश में दबंगों के हौसले बुलंद हैं और सूबे की कानून व्यवस्था कठघरे में है. सरकार की पुलिस सवालों के घेरे में है. बलिया में पुलिस और प्रशासन के अफसरों की मौजूदगी में गोली चलाई गई और एक शख्स की हत्या कर दी गई. आरोपी पकड़ा गया और फिर फरार हो गया. वही बाराबंकी में 15 साल की दलित बिटिया के साथ दरिंदगी और पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों पर आजतक के साथ बातचीत की यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने. सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि हम सरकार में इसलिए आए हैं क्योंकि हमें अपराध पर अंकुश लगाना है. उत्तर प्रदेश में जबसे योगी सरकार आई है तबसे अपराधों पर अंकुश लगा है. देखें और क्या बोले सिद्धार्थ सिंह.
After the Ballia shooting case, Uttar Pradesh government is once again on the target of the opposition. A 46-year-old man was shot dead in broad daylight and in the presence of officials and policemen during an argument at a village in Uttar Pradesh's Ballia. Today on AajTak, UP Minister talked about the increasing crime in Uttar Pradesh. Watch the video to know what he said.