scorecardresearch
 
Advertisement

Corona से एक और BJP विधायक की मौत, Dal Bahadur Kori का निधन

Corona से एक और BJP विधायक की मौत, Dal Bahadur Kori का निधन

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. अब इसकी चपेट में आकर एक और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक ने जान गंवा दी है. रायबरेली की सलोन विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी का आज निधन हो गया. वह बीते दिनों ही कोरोना संक्रमित हुए थे और उनका इलाज चल रहा था. इससे पहले औरैया से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर, लखनऊ पश्चिम से विधायक सुरेश श्रीवास्तव, बरेली के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह गंगवार का भी कोरोना से निधन हो गया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Dal Bahadur Kori, BJP MLA from Salon Assembly constituency in Uttar Pradesh, died this morning due to Covid-19. He had been sick for a while and succumbed to the virus on Friday morning. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement