कोरोना के इस बेहद भयावह दौर में इंसान इतना मजबूर हो गया है कि उसे मृत्यु के बाद सम्मान से अंतिम संस्कार भी नसीब नहीं हो रहा. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बक्सर घाट पर लोग जलावन लकड़ी के अभाव में शव दफनाने के लिए मजबूर हैं. गंगा किनारे रेत में दर्जनों शव दफन हैं. सिर्फ दो फुट रेत खोदकर दफना दी गई. इन लाशों को कुत्ते और अन्य जानवर नोचकर खा रहे हैं. जब प्रशासन को इसके बारे में सूचना दी गई तो शवों पर रेत डालकर उन्हें ढकवा दिया गया. ऐसे में आशंका है कि अगर ये शव कोरोना संक्रमितों के हुए तो खतरा कई गुना बढ़ सकता है.
After dead bodies of suspected Covid patients were seen floating on the Ganga river in eastern Uttar Pradesh and Bihar, multiple bodies have been found buried in sand at two locations along the Ganga river in Unnao district. Watch the video to know more.