दिल्ली में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में किये गए सुरक्षा इंतजामों को लेकर आजतक के रिपोर्टर ने ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के साथ बातचीत की. उन्होंने बताया की दिल्ली हिंसा की घटना के बारे में सूचना मिलते ही तुरंत निर्देश जारी कर दिए गए थे. हमारी सोशल मीडिया टीम भी इस बात पर नज़र रख रही है कि किसी तरह की अफवाह न फैलाई जाए. पुलिस सतर्क है और पेट्रोलिंग जारी है. हमलोग सुनिश्चित करेंगे के इस तरह की कोई भी घटना उत्तर प्रदेश में ना होने पाए. इस वीडियो में देखिये पूरी बातचीत.