scorecardresearch
 
Advertisement

UP: विपक्ष के आरोपों पर बोले डिप्टी CM, एसी कमरे में बैठकर राजनीति करना चाहते हैं

UP: विपक्ष के आरोपों पर बोले डिप्टी CM, एसी कमरे में बैठकर राजनीति करना चाहते हैं

यूपी में बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जीत से गदगद है. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले इस चुनाव को सेमीफाइनल माना जा रहा था और बीजेपी ने 75 में 67 सीटों में जीत दर्ज की. यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बीजेपी की जीत को कार्यकर्ताओं की मेहनत बताया. साथ ही उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर कहा कि, उनकी जमीन पर पकड़ नहीं है. वो एसी कमरे में बैठकर केवल Twitter पर Tweet करके राजनीति करना चाहते हैं. देखें वीडियों.

BJP is happy with the victory in the Zila panchayat Adhyaksh Election in UP. Ahead of the 2022 assembly elections, this election was being considered as a semi-final and BJP won 67 out of 75 seats. UP Deputy CM Keshav Maurya described the victory of BJP as the hard work of the workers. On the allegations of the opposition, Keshav said that they do not have a hold on the ground. The opposition wants to do politics by sitting in the AC rooms and tweeting. Watch the video.

Advertisement
Advertisement